Rajasthan Royals‘ bowler Jofra Archer is leading the way in this aspect. He is the only bowler to have crossed the 150 kph mark this season so far. The fastest ball he has bowled so far in this IPL is 152.13 kph while the other deliveries when he clocked beyond measured, 150.82 and 150.75 kph. So far, the teams have played only 3 matches each and the speeds are likely to increase while more bowlers are expected to cross the elusive 150 kph mark.
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर 30 सितंबर को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया। अपने चार ओवर के स्पेल में दाएं हाथ के बल्लेबाज ने कुल 14 डॉट गेंद फेंकी और अपने पहले तीन ओवरों में सिर्फ चार रन दिए। उन्होंने इस आईपीएल की सबसे तेज गेंद की। आर्चर ने अपने इंटरनेशनल कप्तान इयॉन मॉर्गन को 152.1 किमी प्रति घंटा की स्पीड से गेंद की थी। इसे देखकर मॉर्गन भी चौंक गए। तीन ओवरों के बाद आर्चर ने सिर्फ 4 रन दिए थे। उन्होंने दो विकेट अपने नाम किए थे। उनके आखिरी ओवर में 14 रन लगे। मॉर्गन ने ही आखिरी ओवर में आर्चर की धुनाई की थी।
#IPL2020 #JofraArcher #FastestDelivery